संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
नगर निगम के अग्निशमन अधिकारियों, कर्मचारियों को महानिदेशक अग्निशमन सेवा पुरस्कार की घोषणा
सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम के अग्नी शमन विभाग के लिये आज एक ख़ुशी कि खबर प्राप्त हुई । अग्नी शमन विभाग के मुख्य अधिकारी सुनील माली के साथ वाहन ड्राइव्हर राजेंद्र कदम और बाबुराव कोली को अपने नोकरी के कार्यकाल मे अच्छी सेवा करने कारण भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रालय द्वारा हाल ही में महानिदेशक अग्निशमन सेवा पुरस्कार की घोषणा की गई। आज इसी ख़ुशी के मोके पर नगर निगम के आयुक्त तथा प्रशासक शुभम गुप्ता जी और अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसुल जी, चंद्रकांत खोसे जी ने इन दोनो को तहे दिल से बढाई देते हुवे भविष्य मे नागरिको के प्रति और भी अच्छी सेवाये प्रदान करने जा आवाहन किया । नगर निगम के अग्नी शमन विभाग में पिछले उन्नीस साल से अधिकारी सुनील माली कार्यरत है । हालांकि पिछले कई महीनों से वे अग्नी शमन के मुख्य अधिकारी कि तोर पर अपना कर्तव्य निभा रहे है । अन्य पुरस्कार प्राप्त कर्मचारी श्री कोली और कदम ने भी तीस साल से जादा अपनी सेवा नगर निगम मे व्यतीत कि है । आज के दिन हुई इस पुरस्कार की घोषणा के बाद हमारे संवाददाता ने श्री माली से बातचीत कि वे बोले यह पुरस्कार तमाम नगर निगम के मेरे वरिष्ठ अधिकारी और नागरिको को समर्पित है । ऐसा ही प्रेम हम पर बना रहे ऐसेही प्रेम और आशीर्वाद से हमे काम करने मे अधिक जादा स्फूर्ती मिलती है । आज भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर कि जयंती उत्सव के दिन यह पुरस्कार हम उनके चरणो मे अर्पित करते है । उप आयुक्त वैभव साबळे और उप आयुक्त शिल्पा दरेकर जी ने भी बढाई दि ।