शिरोमणि अकाली दल ने जारी की पहली सूची :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब ––
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस लिस्ट में कुल सात सीटों की घोषणा की गई है। आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुरदासपुर से डॉक्टर दलजीत सिंह चीमा, पटियाला से एन के शर्मा, अमृतसर से अनिल जोशी, फतेहगढ़ साहिब से एस विक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से एस राजविंदर सिंह और संगरूर से एस इकबाल सिंह झूंदा को टिकट दिया गया है। बता दें कि अनिल जोशी पहले भाजपा में थें और अकाली दल भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, किसान आन्दोलन के दौरान पार्टी लाइन से अलग उनके स्टैंड को लेकर भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया था। इसके बाद जोशी अकाली दल में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस, आप, अकाली दल और भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए यह चुनाव बहुत ही दिलचस्प रहने वाला है और यदि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वोटों का विभाजन होता है तो नतीजा किसी भी पार्टी के पक्ष में जा सकता है।