एवीटीस्टाफ ईशरवाल ने बहादराबाद, हरिद्वार के ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया काबू।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर आईपीएस के द्वारा पुलिस को जिले के व हरियाणा राज्य के साथ लगती राजस्थान व अन्य राज्यों के थानों के वांछित व उदघोषित आरोपियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।
एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ईशरवाल के इंचार्ज उप निरीक्षक विशेष कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस के निर्देशों के तहत प्रभावी पुलिस कार्यवाही अमल में लाते हुए उदघोषित व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस को निर्देश दिए हुए हैं। जो दिनांक 03.04.2024 को एवीटी स्टाफ ईशरवाल इंचार्ज उप निरीक्षक विशेष के दिशा निर्देश में टीम ने कड़ी मेहनत व विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बहादराबाद हरिद्वार के 25,000/- रुपए के वांछित व इनामी अपराधी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी पर अभियोग नंबर 28/23 में धारा 504,506 भारतीय दंड संहिता व एससी एसटी एक्ट के तहत थाना बहादराबाद हरिद्वार में अभियोग दर्ज है।
उपरोक्त आरोपी को थाना बहादराबाद हरिद्वार पुलिस को सोपा गया है।
पुलिस अधीक्षक भिवानी ने सभी प्रबंधक थाना/ चौकी इंचार्ज व स्टाफ ईचार्ज को सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी चुनाव को देखते हुए थानों में दर्ज अभियोग में फरार चल रहे उदघोषित, इनामी व वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है उनके आसपास या क्षेत्र में रहने वाले उदघोषित, इनामी अपराधियों की जानकारी अपने संबंधित थाने में दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।
विपिन कुमार
पत्रकार सत्यार्थ न्यूज़
रायबरेली