न्यू ईरा एनजीओ द्वारा लगाया गया सेवा प्रोजेक्ट:
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
न्यू ईरा एनजीओ पठानकोट द्वारा शाइनिंग स्टार स्कूल फार स्पेशल चिल्ड्रेन के बच्चों के लिए सेवा प्रोजेक्ट लगाया गया। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बच्चों को खाने की सामग्री के पैकेट और स्टेशनरी उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर एनजीओ की और से डॉक्टर मीनाक्षी सल्होत्रा, डीटी अपर्णा गुप्ता, डाक्टर नेहा महाजन, एडवोकेट नीरज महाजन, समीर गुप्ता, विशाल महाजन, राजेश महाजन ने हिस्सा लिया। इस सेवा प्रोजेक्ट में डाक्टर रिचा शर्मा, डाक्टर इंशात महाजन, ध्रुव गुप्ता और तरुणदीप सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। संस्था सदस्यों द्वारा इस प्रोजेक्ट के संबंधी सहयोग के लिए स्कूल स्टाफ मैडम सविता, रेणु बाला, सोनिया और इंद्रजीत कौर का धन्यवाद किया गया।