अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज
वाराणसी
वाराणसी। काशी भ्रमण करेंगे विदेशी डेलिगेट्स, डीएम और सीपी ने देखी व्यवस्था किया मुख्य स्थानों का निरीक्षण
वाराणसी। विभिन्न देशों के डेलिगेट्स वाराणसी आएंगे। डेलिगेट्स काशी भ्रमण करेंगे। ऐसे में प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को चिह्नित स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्था देखी। इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश दिए। आगामी 13 व 14 अप्रैल को 20 देशों के डेलिगेट्स का दल वाराणसी आएगा। डेलिगेट्स नमो घाट समेत काशी के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व वाले दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर ने नमो घाट तक मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था और घाट पर इंतजाम देखे। इस दौरान डेलिगेट्स की सुरक्षा, आवागमन के मार्गों पर यातायात व्यवस्था, पार्किंग आदि के बारे में निर्देश दिए।