पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
संवाददाता
बंद बरेठा
बयाना
भरतपुर
राजस्थान
प्रेम नियम एवं संयम से करें प्रभु का ध्यान – सत्संग प्रेमी
गांव बंद बारैठा (सूखा शीला) में कई वर्षों से प्रत्येक महीने की 10 तारीख को होने वाले सत्संग में अनेक सत्संग प्रेमियों के द्वारा भगवान प्रभु के प्रति ध्यान लगाने एवं गुणगान करने को लेकर कई तरह के व्याख्यान दिए
सत्संग के अंतर्गत सर्वधर्म सर्व समाज सर्व जाति के लोग ने मिलकर के प्रेम सद्भावना एकता एवं अखंडता की प्रेरणा ली
सत्संग प्रेमियों ने बताया कि हमें नित्य प्रभु का ध्यान करना चाहिए जिससे हमारे जीवन में आने वाले हर एक संकटों का समस्याओं का समाधान हो सके
सत्संग प्रेमियों द्वारा सत्संग में प्रभु की व्याख्यान के समय बीच-बीच में सत्संग भजन भी सुने गए
सत्संग प्रेमियों में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर के सत्संग में हिस्सा लिया एवं सत्संग का आनंद लिया
सत्संग कार्यक्रम का आयोजन दत्तात्रेय परिवार के द्वारा सत्संग में पधारे हुए समस्त प्रेमियों को प्रसादी वितरण की गई
सत्संग में समस्त बंध बारैठा वासियों एवं अन्य आसपास के गांव के समस्त ग्रामवासीयों ने भाग लिया
अंत में प्रियांशी दिनेश दत्तात्रेय द्वारा सभी को साभार धन्यवाद ज्ञापित किया गया