सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या
संतोष कुमार पाण्डेय
रुदौली :लोहटी सरैया डबल नहर के पास से दो अभिउक्त को पकड़ा अवैध हथियार व चोरी का बिद्युत मोटर पकड़ा
रुदौली अयोध्या :खबर रुदौली के लोहटी सरैया से डबल नहर के पास पुलिस ने दो आरोपियों को घेरा बंदीकर पकड़ा असलहा कारतुस चाकू सहित चोरी का बिद्युत मोटर बरामद बीते दिनों अमराई गाँव मे हुई चोरी थाना बाबा बाजार पुलिस ने खुलाशा करते हुए दो आरोपियों को मांगलवार को गिरफ्तार किया प्रभारी प्रभारी निरीक्षक थाना बाबा बाजार राजेश सिंह ने पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गए डबल नहर लोहाटी सरैया के पास से घेरा बंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया पकडे गए आरोपी विद्युत मोटर बेचने के फिराक में कही जा रहे थे तभी पुलिस ने दोनों आरोपियों को बिद्युत मोटर के साथ पकड़ लिया तलासी लेने पर दोनों आरोपियों के पास से 12 बोर का एक अबैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस व चाकू बरामद किया है इस संबंध में मंगलवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजारराजेश सिंह ने बताया कि आरोपी समर जीत पुत्र बेचूलाल निवासी महादेव का पुरवा मजरे रायपटी थाना खण्डासा व शुखराम पुत्र बुधई निवासी ग्राम साधारी का पुरवा मजरे पेडूकिया खण्डासा के बिरुद्ध मोटर चोरी व शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है