न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
हम वोटिंग पर डॉक्यूमेंट्री बनाई लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत वशिष्ठ नागरिको एवं दिव्यांगजनो से घर पर जाकर कराई जा रही है
लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत वशिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनो
से घर पर जाकर कराई जा रही हम वोटिंग पर डाक्यूमेंट्री बनाने के लिए आज भारत निर्वाचन आयोग की 6 सदस्य टीम अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आई सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी रामगढ़ नीतू करोड़ ने बताया कि टीम ने उपखंड कार्यालय रामगढ़ में होम वोटिंग के तहत फॉम , बेल्ट पेपर वितरण सहित पूर्ण पकीया की जानकारी प्राप्त कर ड्रोन से मतदान दल का शॉर्ट फिल्म माया तथा पी आर और, पी ओ आदि के फोटोग्राफ्स लिए


















Leave a Reply