Advertisement

जलगाव-हिन्दू नववर्ष गुढ़ीपड़वा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव हेडगेवार की जयंती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्तदान शिविर…!

हिन्दू नववर्ष गुढ़ीपड़वा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव हेडगेवार की जयंती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्तदान शिविर…

 

सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर :-किरण माळी (जलगाव,महाराष्ट्र)

हिंदू नववर्ष और गुढ़ीपड़वा के साथ-साथ डॉ. केशवराव हेडगेवार की जयंती के अवसर पर धरनगांव के डॉक्टर हेडगेवार नगर ग्राम पंचायत में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां 31 लोगों ने रक्तदान किया।
उस समय माधवराव गोडवलकर रक्त निधि नवप्रवर्तन गतिविधि का आयोजन किया गया था।
उस समय कार्यक्रम की शुरुआत डॉ किशोर भावे, प्रोफेसर आरएन महाजन, डॉ किशोर भावे, वरिष्ठ नेता डीजी पाटिल, पूर्व जिला सदस्य पीसी पाटिल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय महाजन, भाजपा ने फोटो छवि का पूजन कर किया. तालुका अध्यक्ष जीजाबाराव पाटिल, पचोरा भाजपा निर्वाचन क्षेत्र प्रमुख अमोल शिंदे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष परेश पाटिल, कन्हैया शहर अध्यक्ष इलिप महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता शोभा चौधरी, महिला तालुका अध्यक्ष रेखा पाटिल, जिला महासचिव दीक्षा गायकवाड़, सरपंच सविता सोनवणे, उपसरपंच उपस्थित थे। चंदन पाटिल, सदस्य मंगलाताई महाजन, स्वाति चौधरी, शीला देशमाने, शीतल पाटिल, रावसाहेब सोनवणे, श्याम पाटिल, वैभव बोरसे, प्रवीण महाजन, संजय पवार, निनाद कपूरे, वैभव पाटिल, मनोज ठाकरे, डॉ. वाल्मीक पाटिल, गोपाल पाटिल, ग्राम। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत सिपाही निखिल सोनवणे ने प्रयास किया है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!