न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर शहीद स्मारक कंपनी बाग अलवर
आज आम आदमी पार्टी अलवर जिले के कार्यकर्ताओं में प्रशासन की अनुमति से सहित स्मारक पर सामूहिक उपवास किया
यह उपवास सत्ता में बैठी भाजपा पार्टी के द्वारा लोकतंत्र के जिस तरह हत्या करी जा रही है यह उपवास इसलिए किया गया
आज सत्ता में बैठे इन तानाशाहो को जनता के लिए काम करने वाले स्कूल अस्पताल बनाने वाले केजरीवाल मनोज सिसोदिया जैसे जनता के सेवकों को झूठे केस बनाकर जेल में बंद करने के लिए किया गया जनता की आवाज उठाना मतलब तमाशा हो के नजरिया मैं देशद्रोह करना और भाजपा का एक ही नारा है ना करेंगे ना करने देंगे जनता की आवाज ना पहले कोई दवा सकता था और ना दबा पाएगा
आम आदमी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल है और जब तक सांसे हैं जनता के लिए काम करते रहेंगे आम आदमी पार्टी से पदाधिकारी के रूप में नहीं सभी कार्यकर्ता के रूप में है एक आम आदमी के तौर पर उपवास मैं शामिल रहे जिसमें जितेंद्र कुमार यादव, राम वर्मा, अतर सिंह, बचाचू सिंह , रघुवीर सैनी, रविंद्र , मुकेश, विनोद रोहिताश श्यामलाल, मनोज चंदरुल, महावीर राजोरिया, दिव्यांशु शर्मा, एडवोकेट वीरेंद्र कुमार यादव, जगन्नाथ गोयल, विनोद अश्विनी शर्मा, अजय सुनील शर्मा, भूपेंद्र के साथ शरद मिश्रा जी भी उपवास में शामिल रहे