न्यूरोथैरेपी द्वारा बिना दवाई के इलाज संभव : डाक्टर इंशात महाजन
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब–
आज न्यूरोथैरेपी द्वारा बिना दवाई लिए बहुत से रोगो से निदान पाया जा सकता है । आज इस पद्धति के माध्यम से होने वाले इलाज संबंधी हमारे ब्यूरो चीफ ने पठानकोट के जाने-माने न्यूरो थेरेपिस्ट डाक्टर इंशात महाजन से मुलाकात की । डाक्टर इंशात महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यूरो थेरेपी भारतीय उपचार पद्धति है और इसके द्वारा बिना किसी दवा के विभिन्न बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। डाक्टर महाजन ने बताया कि हमारे शरीर के भीतर ही उसे उसे ठीक करने के लिए हर प्रकार के केमिकल बनाने की क्षमता है परंतु किसी कारणवश जैसे आहार – विहार पर नियंत्रण न होना, मानसिक तनाव, डर या क्रोध इत्यादि से शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यदि ऐसी स्थिति कुछ वक्त तक चलती है तो बहुत मुमकिन है कि शरीर का एसिड – अलकली इत्यादि का बैलेंस बिगड़ जाए। ऐसी स्थिति में हमारे बीमार होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। न्यूरो थेरेपी के माध्यम से किसी भी प्रकार की दवाई या साधन के बिना इस्तेमाल किए हुए हम मरीज का सफल इलाज कर सकते हैं। इस उपचार के दौरान मरीज को किसी भी प्रकार की तकलीफ़ नही होती है और हर आयु वर्ग के लोग बिना किसी साइड इफेक्ट इससे फायदा ले सकते हैं।