कैमूर/बिहार
प्रशासन ने किया 30 लीटर देसी महुआ शराब जप्त, 500 लीटर अर्ध निर्मित शराब किया गया विनिष्ट
चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मकरी खोह के भवनदेवा के जंगल से 30 लीटर देसी महुआ शराब दो गैलन में और 500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट करने का मामला सामने आया है जिस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति शराब लेकर कर बिक्री के लिए भगवानपुर जाने वाला है जहां तत्काल पुष्टि के लिए एक टीम का गठन किया गया जिस टीम में एलटीएफ प्रभारी आनंद कुमार और जिला पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच रहे थे की शराब तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को आते देखकर भागने की कोशिश किया जहां मौके पर एलटीएफ प्रभारी आनंद कुमार ने दौड़कर जंगल से गिरफ्तार करते हुए शराब का छापेमारी किया गया जहां जंगल में छुपा कर 15-15 लीटर का दो गैलन में रखा था और बगल में 500 लीटर का अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया गिरफ्तार तस्कर का नाम बुटन राम पिता स्वर्गीय रामविलास राम ग्राम भगवानपुर जिला कैमूर बताया गया एलटीएफ प्रभारी आनंद कुमार के द्वारा बताया गया कि यह तस्कर अपने गांव से कोसो दूर जाकर जंगलों में छुपकर शराब का कारोबार करता था जहां गुप्त सूचना पर इसको गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार तस्कर को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य में जांचों प्रांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें