Advertisement

भरतपुर- शनिवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुम्हेर द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अशोक आर्य जी की अध्यक्षता में नवनियुक्त शिक्षको का सम्मान,होली मिलन,तथा लोकमत परिष्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

http://satyarath.com/

पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
संवाददाता

कुम्हेर
डीग
भरतपुर

शनिवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुम्हेर द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अशोक आर्य जी की अध्यक्षता में नवनियुक्त शिक्षको का सम्मान,होली मिलन,तथा लोकमत परिष्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त जिला मंत्री श्री पदम सिंह जी,मुख्य अतिथि डीग जिलाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिही, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्री हनुमान शर्मा जी मंचासीन रहे।
सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित सभी नवनियुक्त शिक्षकों का कुम्हेर कार्यकारिणी द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को पटका पहनाकर, चंदन टीका और बैज लगाकर,फोल्डर,डायरी,पेन भेंट कर सम्मान किया गया ।
मुख्य वक्ता श्री पदम सिंह जी ने शिक्षकों के कर्तव्य और दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए संघठन की वर्षभर चलने वाली गतिविधियों से सभी को अवगत करवाया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का लोकमत परिष्कार किया गया,इस अवसर पर सभी ने फूलों की होली खेल कर होली मिलन समारोह मनाया।
इस अवसर पर बलवीर जी,बलराज जी,देवेंद्र सिंह जी,हुसियार जी,देवी सिंह जी,राजेश जी,पारुल वर्मा,अनिल अग्रवाल जी,रूपराम जी,भानुप्रताप,नीतू शर्मा,कल्पना शर्मा,राजवीर जी,संतोष जी,अशोक जी,सुमन देवी,सुधा कुमारी,अलका कुमारी,प्रेमलता,रविन्द्र,अनीता, हेमलता,नीरज,नेहा,उमेश,पूनम, प्रियंका,रुचि,धर्मेंद्र,आनंद,रीना, पदमेश आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन ब्लॉक मंत्री डॉ जय सिंह कुंतल जी ने किया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!