अयोध्या -सत्तीचौरा चौकी इंचार्ज अग्रवाल के प्रयास से मिली एक और गुमशुदा औरत।
संतोष कुमार पाण्डेय
रौनाही –थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सारंगापुर के मजरे रुकूपुर निवासी ममता पत्नी पंकज कुमार की कल दिनांक 04/04/2024 को अपने घर से चली गई थी परिवार द्वारा जानकारी देने पर जिनके सम्बन्ध मे घूमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई वह आज शाम करीब 06बजे सत्ती चौरा चौकी इंचार्ज गोविन्द अग्रवाल व टीम के सिपाहियों के अथक प्रयास से ढूढ़ ली गई अग्रवाल के अनुसार महिला सकुशल सुरक्षित है परिवार वालों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।














Leave a Reply