थाना अनपरा पुलिस ने 01 नफर हेरोईन तस्कर को किया गिरफ्तार,
सोनभद्र / संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन, गांजा, शराब) तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के निर्देशन में आज दिनांक-06.04.2024 को समय लगभग 06.30 बजे थाना अनपरा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त हरिओम उर्फ दीपू भारती पुत्र रामाधार निवासी वार्ड नं0-11 पश्चिमी परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र मूल पता- ग्राम पडरी थाना मोरवा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश को रेहटा मोड़ के पास से 65 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 06 लाख 50 हजार रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-76/2024. धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।