ब्रेकिंग प्रतापगढ़
एस.ओ. उदयपुर राधे बाबू ने खूंखार अपराधी को किया गिरफ्तार
डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं इस कुख्यात अपराधी पर
इलाके में अपराध का पर्याय बना आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के साथ साथ गांजा तश्कर भी है उक्त खूंखार अपराधी ।
जरिये मुखबिर खास की सूचना पर एस.ओ. उदयपुर राधे बाबू ने लखापुर के पास खड़े शातिर अपराधी को धर दबोचा |
जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं एसपी सतपाल अंतिल एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर सिंघम के निर्देश पर
आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र के कुरैशी का पुरवा के एक व्यक्ति गांजा तस्करी के लिए गांजा लेकर लखापुर के पास खड़ा हुआ है ।
थानाध्यक्ष उदयपुर राधे बाबू ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए क्षेत्र में पहले से मौजूद पुलिस टीम के साथ धर दबोचा |
थाने पर उसने अपना नाम पता शमीम पुत्र अलेमन बताया जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने 2 किलो 400 ग्रामा गाँजा बरामद किया ।
इन दिनों अवैध नशे के काले कारोबारी एवं अपराधियों पर उदयपुर एस.ओ. जमकर चला रहे हंटर |
उदयपुर पुलिस लगातार कर रही बड़ी कार्यवाही ।
उदयपुर थाने की कमान जब से एस.ओ. राधे बाबू ने संभाली है तब से अपराधियों एवं नशे के कारोबारियों में जमकर मचा है हड़कम्प तो जनता को मिल रही राहत ।
क्षेत्र के लोगों ने कहना शुरू कर दिया है एस.ओ. हो तो राधे बाबू जैसा ।
प्रतापगढ से विष्णु मिश्रा