*जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं राजा निषाद गुह्य् जी की जयंती मनाई गई*
सोनभद्र/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आज दिनांक 5 अप्रैल 2024 को समाजवादी जिला पार्टी कार्यालय पर ऋषि मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं राजा निषाद राज गुह्य् जी की जयंती जिला पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए मनाया गया l जयंती सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि भारत देश ऋषि मुनियों एवं राजाओं का देश रहा है l ऋषि मुनियों के तपस्या से आज भारत देश में सभ्यता का आचरण कायम है और राजा निषाद राज ऐसे राजा थे जो हमेशा गरीबों मजदूरों नौजवानों पिछड़ों का भला करने का काम किया l ऋषि और मुनियों के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं और उनके दुख दर्द को समझने का काम कर रहे हैं l गोष्टी सभा में मुख्य रूप से अनिल प्रधान महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर कृपा शंकर चौहान अशोक पटेल लालू भारती डॉक्टर लोपति सिंह पटेल सत्यम पांडे बबलू धागर मोहन गुप्ता राजमणि यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे l प्रेस विज्ञप्ति जनपद सोनभद्र आज दिनांक 5 अप्रैल 2024 को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक की गई l जिसमें समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत समारोह किया गया l स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कृपा शंकर चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी हमेशा पिछड़ा वर्ग को सम्मान देने का काम है और अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में सभी वर्गों को जन कल्याणकारी के माध्यम से विकास करने का काम किया है l