कैमूर/बिहार
156 किलो गांजा नाप तौल की सामग्री सहित हुंडई कार जप्त पांच तस्कर गिरफ्तार
कैमूर जिला के भगवानपुर थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में गांजा सहित नापतोल की सामग्री एवं नीले रंग की हुंडई कार को किया गया जप्त पांच तस्कर गिरफतार। प्रेषवार्ता के माध्यम से कैमूर आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा बताया गया, कि भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार को गुप्त सूचना मिला की पहाड़ से गांजा लेकर तस्करी के लिए तस्कर भभुआं की तरफ जा रहा है। प्रशासन द्वारा पुष्टि के लिए भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव के आगे राधाखांड गेट पर नाका बंदी किया गया। संदेहास्पद कार को रोक कर जांच किया गया तो गांजा बरामद किया गया। सख्ती से पूछ ताछ में तस्कर द्वारा जगह का खुलासा किया गया। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआं शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में सम्मिलित भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार , एडिशनल एसएचओ रंजय कुमार, एसआई दिवाकर गिरी सहित दर्जनो जिला पुलिस के जवानों द्वारा प्राप्ति के लिए, धूमर देव गांव जाकर छापेमारी किया गया। तो घर से टोटल 156 किलो गांजा जैसे मादक पदार्थ लोहे की तराजु नापतौल की सामग्री बरामद किया गया, जिसके बाद सभी सामग्री सहित हुंडई कार रजिस्ट्रेशन नंबर WB40P- 2935 को जप्त करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तार बलजीत यादव पिता सुदर्शन यादव ग्राम डूमरकोन थाना अधौरा जिला कैमूर,प्रमोद सिंह पिता स्वर्गीय भोला सिंह धूम्रदेव थाना चैनपुर जिला कैमूर, एवन निषाद पिता राजकुमार निषाद सबर संभरपुर थाना बिठूर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश, दीपक निषाद पिता मोतीलाल निषाद नाथपुर व थाना ग्वालाटोली जिला कानपुर उत्तर प्रदेश,गोलू यादव पिता मनोज यादव ग्राम रूपचंदपुर थाना चोलापुर जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें