कैमूर/बिहार
कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना क्षेत्र के बहुआरा ग्रामवासी श्याम सुंदर राम पिता स्वर्गीय शिवनारायण राम जो की खरहना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष है, जिनके विरुद्ध पैक्स समीती से जारी रासायनिक खाद बीज सहित अन्य वितरक सामग्री के डीलर के रूप में, लाभार्थियों के बीच वितरक सामग्री के घोटाले के आरोपी हैं, जांच में अंचल पदाधिकारी कुदरा के द्वारा आरोप पत्र के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वही दूसरा आरोपी थाना क्षेत्र के भरिगावां ग्राम वासी सिगासन बिंद पिता बुचुन बिंद जो कि अपने ही गांव के मुन्ना बिंद पिता शंकर बिंद के साथ मारपीट का आरोपी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें