संवाददाता प्रवीण चौबे
भदोही
नहीं थम रहा गाँव मे लाश मिलने का सिलसिला एक महीने के अंदर बरामद हुयी तीन तीन लाशें
भदोही के रामपुर घाट मार्ग स्थित पूरे रजई गांव में कुएं में शव मिलने से बुधवार को सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन की टीम के सहयोग से शव को कुएं से निकालने में जुट गई। भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर कुएं में शव मिलने से गांव में सनसनी फाल गई है। क्षेत्र के रामपुर घाट मार्ग स्थित पूरे रजई गांव के कुएं से उठ रही दुर्गंध के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुएं में लाश मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन की टीम शव को कुएं से बाहर निकालने में जुट गई। बीते दो महीने के भीतर कुएं से तीसरी लाश बरामद हुई है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, रामपुर घाट मार्ग स्थित पूरे रजई गांव निवासी पवन श्रीवास्तव के घर के सामने स्थित कुएं से गुरुवार को तेज दुर्गंध उठने लगा। इस पर पवन ने पुलिस को सूचना दी। आशंका जताई कि कुएं में शव पड़ा है। जिसके बाद कोतवाल संतोष सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर जुट गए।
पुलिस अग्निशमन टीम के सहयोग से कुएं से शव को बाहर निकालने में जुट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार पवन श्रीवास्तव की पत्नी वंदना सिन्हा (29) पिछले 28 मार्च से घर से गायब है। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में मिली लाश वंदना की हो सकती है। हालांकि पुलिस के अनुसार शव कुएं से निकलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गोपीगंज क्षेत्र में बीते दो महीने के भीतर तीन लाश कुएं से बरामद हो चुकी है। पहले हिस्ट्रीशीटर, उसके बाद मजदूर और अब एक महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैली है।
संवाददाता प्रवीण चौबे
भदोही