गुरुद्वारा इंटर कॉलेज के बच्चो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह/सुभाष चंद्र यादव
चोपन /सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से विकास खण्ड चोपन के गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक के नेतृत्व में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाल कर आम लोगों को मतदान करने और आसपास के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता अभियान रैली में कॉलेज के अध्यापकों सहित बड़े समूह में स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रैली मुख्य बाजार से होते हुए नगर के अन्य हिस्सों में पहुंच कर नारों के साथ मतदान करने की अपील जन-जन तक पहुंचाई गई। कहा गया स्वयं भी वोट करे और दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करे। उससे पहले गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में भारत निर्वाचन आयोग व लोकतंत्र मतदान जागरूकता की नज़ीर पेश करते हुए छात्रों द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई। जिसे उपस्थित अधिकारियों ने सराहा। इस दौरान छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को मतदाता शपथ भी दिलायी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जिले के कोने-कोने में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान में स्कूली स्तर से लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं अथवा छूट गया है, वे मतदान से पहले ही अपना नाम सूची में अवश्य डलवा दें,ताकि मतदान के समय कोई दिक्कत न होने पाये। वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र का स्थानीय निवासी नहीं है अथवा वहा से पलायन कर चुका या उसकी मृत्यु हो गई या अन्य कोई भी कारण है तो तत्काल वह अपना नाम सूची से हटवा ले जिससे मतदान के समय फर्जी वोटिंग होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओबरा सुनील कुमार ने कहा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का मतदाता प्रयोग करे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी महेंद्र मौर्या, प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह, विद्यासागर,लिपिक जितेंद्र सिंह,विजय कुमार दुबे,अनिल पासवान,सतीश चन्द्र उपाध्याय, आनंद त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।