डूमरडीहा गांव में पानी की तलाश में सूखे कुएं में गिरा हिरन,कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया घायल चीतल
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह/सुभाष चन्द्र यादव
दुद्धी /सोनभद्र । स्थानीय वन रेंज के डूमरडीहा गांव में पानी की तलास में जंगल से भटककर एक चीतल आबादी वाले क्षेत्र में बने कुएं में गिर गया।ग्रामीणों की सूचना पर काफी देर बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायल चीतल को कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला। सूखे कुएं में गिरने के कारण चीतल को काफी चोट लगी थी। चीतल की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए वन विभाग की टीम पशु चिकित्सालय ले गई। वन दरोगा ने बताया की बीती रात चीतल जंगल से भटकते हुए आबादी वाले गांव डुमरडीहा गांव में एक सूखे कुएं में गिर गया था। आज सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम वहा पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल चीतल को बाहर निकाला गया तथा इलाज करने के बाद उसे हाथीनाला के जंगल में उक्त चीतल को छोड़ दिया गया।