राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर से एनडीए ( एलजेपी आर ) प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी पहुंची समस्तीपुर । मंदिर में पूजा अर्चना के बाद किया रोड शो । लोगों से मांगा आशीर्वाद ।
: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में समस्तीपुर में मतदान होना है । 19 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी । नामांकन से पूर्व समस्तीपुर से एनडीए ( एलजेपी आर ) प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी समस्तीपुर पहुंची । जहां शाम्भवी सबसे पहले डॉ भीम राव अम्बेडकर , भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर , और सत्य नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उसके बाद थानेश्वर स्थान और मन्नीपुर मंदिर में पूजा अर्चना की । पहली बार समस्तीपुर पहुंची एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने रोड किया । इस दौरान जगह जगह काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । शाम्भवी के रोड शो में उनके पिता जेडीयू से मंत्री अशोक चौधरी , राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी मौजूद रहे ।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने कहा कि महिलाओं के लिए , युवाओं के लिए ,किसानों के लिए मजदूरों के लिए हर वर्ग के लिए काम करना है । समस्तीपुर के आने वाले पीढ़ी के लिए एक नया समस्तीपुर तैयार करना है । शाम्भवी ने कहा कि दलितों , महादलितों सब के लिए काम करना है । समस्तीपुर के लोगों से भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है । जो लोगों को सपनों में मिलता है ।
वंही राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी को लोगो का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है । मुसरीघरारी से रोड शो करते हुए कुशेश्वस्थान तक जनता का आशीर्वाद लेंगी । 19 अप्रैल को नामांकन करेगी । वंही एनडीए की जीत को लेकर कहा कि हर तरफ एनडीए के पक्ष में माहौल बना हुआ है ।