अयोध्या _प्रभु श्री राम के शखा निषाद राज की जयंती मनाई जाये गी 5 अप्रैल को धूमधाम से
अयोध्या प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु राम के शखा महराज निषाद राज की जयंती मानने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं राम मंदिर बनने के बाद 5अप्रैल को महराज निषाद राज की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा महाराज निषाद राज से जुड़ी झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र निषाद राज जयंती पर समाज की 21 कन्याओं का कराया जाएगा सामूहिक विवाह निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया की हर बर्ष की अपेक्षा इस बार रहे गी अधिक भीड़ 5अप्रैल को जुड़ेंगे निषाद समाज के लोग
संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज़