संवाददाता प्रवीण चौबे
भदोही
शार्ट सर्किट से डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में लगी भीषण आग
भदोही। नगर के स्टेशन रोड डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र कक्ष में रात में आग लगने से सभी उपकरण जल गए। घटना रात्रि लगभग 11 बजे हुई। आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकलों ने समय से आग पर काबू लिया। सेवा केंद्र तो जल गया लेकिन डाकघर के हिस्सा सही सलामत रहा। पोस्टमास्टर मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सेवा केंद्र तीन लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ है। पोस्टमास्टर ने बताया कि रात्रि में 11 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली तो वे भाग कर पोस्ट आफिस पहुंचे। यहां पहले से आस पास के लोग मौजूद थे और बचाव कार्य कर रहे थे। इन्हीं लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना भी दी थी। लगभग 11.20 बजे अग्निशमन दल के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। तब तक डाकघर में रखे तीन अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया जा चुका था। बकौल पोस्टमास्टर आग से कागजी तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ है। साथ ही आग से केवल पासपोर्ट सेवा केंद्र का कक्ष ही प्रभावित हुआ, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। चूंकि कोई भी रिकार्ड कागज पर नहीं था इसलिए केवल उपकरणों का ही नुकसान हुआ है। रिकार्ड प्रतिदिन लखनऊ भेज दिया जाता है। आग कैसे लगी के बावत उन्होने शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना से इंकार नही किया। देर रात तक पोस्ट आफिस के अंदर और बाहर अफरा तफरी का आलम बना रहा।
संवाददाता प्रवीण चौबे
भदोही