राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
लोहे के सामग्री बनाने के आड़ में चल रहा था हथियार बनाने का फैक्ट्री ,अवैध हथियारों के साथ तीन लोग गिरफ्तार ।
समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के भिरार गांव में संचालित लोहे के समान बनाने के आड़ में चल रहा मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किया । पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सिंघिया थाना क्षेत्र के विरार गांव निवासी बैजनाथ शर्मा ,जगन्नाथ शर्मा और अमरनाथ शर्मा तीनों मिलकर अपने घर में लोहार का काम करते करता है तथा उसी के आर में अपने घर में अवैध रूप से हथियार निर्माण कर बेचता हैं। वह हथियार निर्माण करने वाला उपकरण रखे हुए हैं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर उसके घर पर छापेमारी शुरू कर दी ।छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से ही कल दो पिस्टल ,तीन देसी कट्टा, एक एयरगन ,32 कारतूस, 22 खोखा ,3 ग्राइंडर मशीन, 4 ड्रिल मशीन और दो पंपसेट एवं हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले अन्य रॉ मैटेरियल बरामद किया ।वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया । अनुमंडलीय डीएसपी का बताना है कि सिंघिया थाना क्षेत्र में बैजनाथ शर्मा और उनके भाइयों के द्वारा लोहे का काम करने के आर में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा था गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई हेतु एक टीम पहुंच छापेमारी शुरू किया इस दौरान घर से ही तीनों भाइयों के यहां से अवैध रूप से निर्माण हो रहा है हथियार बरामद हुआ । साथ में मौके से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें अमरनाथ शर्मा, जगन्नाथ शर्मा और बैजनाथ शर्मा की वाइफ रासो देवी शामिल है ।इससे पूर्व में भी ऐसी सूचना मिली थी पुलिस ने छापेमारी की लेकिन सामान बरामद नहीं हुआ था ।