तेज रफ्तार स्कूली बैन पलटी चार बच्चों की दर्दनाक मौत
बाराबंकी (सूरतगंज) एक दर्दनाक हादसा हुआ है इस हादसे मे करीब चार बच्चों के मवत की खबर सामने आई है जब की 20से 25बच्चे गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है ये सड़क हादसा बाराबंकी मे देवा थाना छेत्र अंतर्गत सालारपुर मे हुआ बताया जा रहा है की स्कूल बस मे सवार बच्चे विकासखंड सुरतगज के कम्पोजीट विद्यालय हरखा के थे जो लखनऊ सिच्छा भरमड़ पर गए थे ये हादशा लखनऊ से वापस आते समय हुआ बताया जा रहा है की बस काफ़ी तेज रफ्तार मे थी जिसपर ड्राइवर गाड़ी को कण्ट्रोल नहीं कर सका और बस पलट गई घायल बच्चो को अस्पताल ले जाया गया राहत बचाओ काम जारी है
सत्यार्थ न्यूज़
2.4.2024
संतोष कुमार पाण्डेय अयोध्या















Leave a Reply