संवाददाता प्रवीण चौबे
3 टोलकर्मी गिरफ्तार आये दिन करते थे चालकों से अभद्रता से बात
गोपीगंज। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के लालानगर टोल प्लाजा पर अक्सर चालकों और टोलकर्मियों में विवाद होता है। रविवार को टोलकर्मियों ने एक चालक से अभद्रता की। इस मामले में पुलिस ने तीन टोलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। टोल पर अक्सर विवाद होता रहता है। टोलकर्मी आए दिन चालकों के साथ अभद्रता करते हैं। शनिवार को टोलकर्मियों ने वाराणसी से प्रयागराज जा रहे एक चालक से अभद्रता की। चालक ने गोपीगंज कोतवाली में टोलकर्मियों की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और टोल कर्मी योगेश्वर त्रिपाठी एपीएम, टीसी राजेश सिंह परिहार और प्रिंस सिंह को पकड़कर कोतवाली ले आए। पुलिस ने तीनों का शांति भंग में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि एक चालक से अभद्रता के प्रकरण में कार्रवाई हुई है। वाहन चालक राम कुमार ने बताया कि वह अक्सर लालानगर से आता जाता है। कई बार टोल पर जाम लगा रहता है। इसको लेकर अगर टोल कर्मियों से बातचीत की जाती है तो वे अभद्रता करना शुरू कर देते हैं। कई बार ऐसा हुआ है।
संवाददाता प्रवीण चौबे
संपर्क सूत्र -8858167671
भदोही रिपोर्टर