सुपौल अंचल अधिकारी पर लगे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद, झूठे आरोप लगाने वाले डॉक्टर अमन पर होगी कानूनी कार्रवाई : सीओ आनंद कुमार मंडल
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार सुपौल बिहार

सुपौल अंचल अधिकारी आनंद कुमार मंडल पर समाज सुधारक डॉक्टर अमन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को अंचल अधिकारी ने पूरी तरह निराधार, झूठा और बेबुनियाद बताया है। डॉक्टर अमन ने अंचल अधिकारी पर पंजी-2 में कथित हेराफेरी कर 25 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन की अवैध बिक्री एवं दाखिल-खारिज करने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि इस कथित गड़बड़ी से सरकार और रैयतों को 50 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अंचल अधिकारी आनंद कुमार मंडल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप तथ्यहीन हैं और बिना किसी प्रमाण के लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजी-2 सहित सभी भूमि अभिलेख पूरी तरह नियम और कानून के तहत संधारित किए जाते हैं और किसी भी प्रकार की हेराफेरी की बात पूरी तरह गलत है। अंचल अधिकारी ने कहा कि यदि डॉक्टर अमन उनके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य हैं, तो वे उसे सक्षम न्यायालय या संबंधित विभाग के समक्ष प्रस्तुत करें।
सीओ आनंद कुमार मंडल ने आगे कहा कि बेवजह और झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों पर इस तरह के निराधार आरोप लगाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम जनता में भ्रम भी फैलता है। ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अंचल अधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग जानबूझकर झूठी अफवाह फैलाकर सरकारी कामकाज को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मानहानि और अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर ऐसे लोगों को जेल भेजने तक की कार्रवाई की जाएगी।
सीओ ने आम जनता से भी अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी समस्या या शिकायत की स्थिति में सीधे सक्षम पदाधिकारी या विभागीय मंच के माध्यम से अपनी बात रखें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अंचल कार्यालय पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत कार्य कर रहा है और भविष्य में भी ईमानदारी से जनहित में कार्य करता रहेगा।
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार



















Leave a Reply