कनहर नदी तट पर मकर संक्रांति का ऐतिहासिक मेला, उमड़ी भारी भीड़
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कनहर नदी तट पर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दिनांक 14 जनवरी 2026 को भव्य एवं ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों सहित दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। मेले में सुबह से ही लोगों का आवागमन शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा।
कनहर नदी के तट पर लगे इस मेले में लोगों ने स्नान, पूजा-पाठ के साथ-साथ मेले की रौनक का भरपूर आनंद उठाया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों के लोग मेले में झूले, खान-पान की दुकानों और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होते नजर आए। यह मेला क्षेत्र की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक माना जाता है, जो कई वर्षों से निरंतर आयोजित होता आ रहा है।
मेले में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए विंढमगंज थाना उपनिरीक्षक शेषनारायण पांडे एवं महिला कांस्टेबल ज्योति सोनकर द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को पूरी मुस्तैदी से संभाला गया। पुलिस बल की सतर्कता के कारण मेला शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिससे आमजन ने राहत की सांस ली।
आयोजकों के अनुसार, मकर संक्रांति का यह मेला 15 जनवरी 2026 को भी जारी रहेगा, जिसमें और अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए मेले को सफल और यादगार बताया।
कनहर नदी तट पर मकर संक्रांति का ऐतिहासिक मेला, उमड़ी भारी भीड़

















Leave a Reply