Advertisement

जाम पानी नहर निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, मजदूर बिना हेलमेट-जूते कर रहे काम

जाम पानी नहर निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, मजदूर बिना हेलमेट-जूते कर रहे काम

 

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)

दुद्धी तहसील क्षेत्र अंतर्गत जाम पानी में निर्माणाधीन नहर में सुरक्षा मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। नहर निर्माण कार्य में लगे मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम करने को मजबूर हैं। न तो उनके पास हेलमेट है और न ही सेफ्टी जूते या अन्य आवश्यक सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार द्वारा मजदूरों की जान की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। भारी मशीनों, गहरे गड्ढों और फिसलन भरे कार्यस्थल के बीच मजदूर जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता है।

मजदूरों का कहना है कि सुरक्षा उपकरणों की मांग करने पर भी उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जाता। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों की उदासीनता भी सवालों के घेरे में है। नियमों के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों को हेलमेट, सेफ्टी शूज सहित अन्य सुरक्षा साधन उपलब्ध कराना अनिवार्य है, लेकिन जाम पानी नहर निर्माण में इन नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा है।

अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग इस गंभीर मामले का संज्ञान लेकर ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!