विंढमगंज क्षेत्र में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल–इंटरमीडिएट शारीरिक शिक्षा परीक्षा सकुशल संपन्न
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा विंढमगंज क्षेत्र सहित पूरे जनपद सोनभद्र में 10 जनवरी 2026 को एक साथ शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराई गई। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व से ही सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई थीं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यह परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी एवं नकलविहीन वातावरण में आयोजित की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों को गोपनीय प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए थे। केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुसार कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न हुई।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली, शिवम इंटर कॉलेज महुली तथा जगदीश्वर इंटर कॉलेज जोरूखाड़ एवं भारती इंटर कॉलेज विंढमगंज में शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इन सभी विद्यालयों में परीक्षा व्यवस्था सुचारु रही और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुचित साधनों के प्रयोग की कोई सूचना नहीं मिली।
जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में शारीरिक शिक्षा विषय के प्राप्तांक अंकित किए जाएंगे। हाईस्कूल स्तर पर छात्रों को ग्रेड तथा इंटरमीडिएट स्तर पर छात्रों को अंक प्रदान किए जाएंगे। यह अंक एवं ग्रेड यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
इसी क्रम में प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी भी घोषित कर दी गई है। प्री-बोर्ड परीक्षा 12 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 22 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। जनपद के सभी विद्यालयों में एक ही प्रश्नपत्र एवं एक ही तिथि पर परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा की गुणवत्ता और एकरूपता सुनिश्चित की जा सके।

















Leave a Reply