Advertisement

पीलीभीत: घर से बाजार जाने निकले राजमिस्त्री का तालाब में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

रिपोर्टर अमित दीक्षित पीलीभीत उत्तर प्रदेश

पीलीभीत: घर से बाजार जाने निकले राजमिस्त्री का तालाब में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत। जनपद के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक राजमिस्त्री का शव तालाब में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक मंगलवार शाम से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

लापता होने के बाद तालाब में मिला शव

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जिरौनिया निवासी महेंद्रपाल (40 वर्ष), जो पेशे से राजमिस्त्री थे, मंगलवार शाम परिजनों से जंगरौली बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित एक तालाब में उनका शव तैरता हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस और फील्ड यूनिट ने की जांच

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी और सुनगढ़ी इंस्पेक्टर नरेश त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

शराब की लत और बड़ा परिवार

जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि महेंद्रपाल शराब पीने के आदी थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार शाम भी उन्हें नशे की हालत में देखा गया था।

मृतक का परिवार: महेंद्रपाल के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो पुत्र और सात पुत्रियां हैं।

जिम्मेदारी: घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य होने के कारण उनकी मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

क्या कहती है पुलिस?

हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई संदिग्ध आरोप नहीं लगाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया:

“शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!