2026 का आध्यात्मिक आगाज़: लोटस बुलेवार्ड में हनुमान चालीसा

नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में नववर्ष 2026 का स्वागत अनूठे और आध्यात्मिक ढंग से किया गया। यहाँ के मंदिर प्रांगण में निवासियों ने सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ नए साल का अभिनंदन किया।
ज्ञानचंद जी के नेतृत्व में रात 11:50 बजे शुरू हुए इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को सनातन संस्कारों से जोड़ना था। ठीक रात 12 बजे ‘जय हनुमान’ के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। पाश्चात्य संस्कृति के बजाय भक्ति भाव से हुए इस आगाज ने सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया, जो आधुनिकता और परंपरा के सुंदर संगम का प्रतीक बना।



















Leave a Reply