Advertisement

ललितपुर : मुखबिर की सूचना पर बानपुर पुलिस ने अवैध तमंचा सहित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार…

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि.18/03/2024

जिला ललितपुर 

जगह बानपुर 

• बानपुर पुलिस ने अवैध तमंचा सहित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार…

satyarath.comललितपुर बानपुर।लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी महरौनी के नेतृत्व में थाना बानपुर पुलिस वास्ते देखभाल क्षेत्र,रोकथाम जुर्म, जरायम व चेकिंग संदिग्ध वस्तु व तलाश एबीडब्ल्यू में कस्बा बानपुर में मायूर थी।तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वारंटी मुलायम सिंह पुत्र काशीराम यादव निवासी कस्बा बानपुर कि आप तलाश कर रहे हैं। वह अपने घर पर है बानपुर पुलिस ने वारंटी मुलायम के अंकित पते पर जाकर दविश दी गई।तो वह पुलिस को देखकर भाग और अपने घर के पीछे गेहूं के खेत में सबमर्सिवल पंप के पास पकड़ लिया।जामा तलाशी से पहने लोअर की बाई जेब से एक अदद तमंचा देसी 315 बोर व दो अदद कारतूस जिंदा बरामद किए गए।इसके संबंध में थाना बानपुर हाजा पर मु.अ.स. 57/2024 अंतर्गत धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।विविध कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र,उप निरीक्षक निखिल मलिक,भूपेंद्र कुमार,अनुज कुमार,हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह,कांस्टेबल रविंद्र सिंह, प्रशांत कुमार,शिवनंदन यादव, आनंद कुमार,पंकज कुमार शामिल रहे।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु.अ.स. 169/2019 धारा 03/25 ए.एक्ट ।

2. मु.अ.स. 184/2019 धारा 323/504/506/ भादवि ।

3. एनसीआर 113/2019 धारा 323/504 भादवि।

4. मु.अ.स. 78/2020 धारा 379/411/420/468/471 भादवि।

5. सि.सि.न.184/2021 धारा 3 यूपी गुण्डा अधि.।

6. मु.अ.स.71/2021 धारा 380/411/413 भादवि।

7. मु.अ.स.57/2024 धारा 03/25 ए.एक्ट।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!