(दुद्धी, सोनभद्र | रिपोर्ट: नितेश कुमार)
दुद्धी (सोनभद्र)। नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर नगर स्थित रोशनी आई केयर सेंटर की ओर से आमजन के लिए निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 02 जनवरी 2026 से एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक मशीनों से आँखों की विस्तृत जाँच की जाएगी।
रोशनी आई केयर सेंटर का पता अमवार मोड़, एसबीआई बैंक के सामने, दुद्धी (सोनभद्र) है। सेंटर पर शहरों की तुलना में कम खर्च में बेहतर, सटीक और गुणवत्तापूर्ण उपचार व दवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ मिल रहा है।
इन नेत्र रोगों की होगी जाँच व उपचार सुविधा
शिविर के दौरान आँखों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जाँच की जाएगी, जिनमें प्रमुख रूप से—
आँखों का लाल होना
आँख से लगातार पानी गिरना
आँख की पलक का अंदर की ओर मुड़ जाना
अधकपारी (आधे सिर का तेज दर्द)
नाखूना (कॉर्निया) की जाँच
मोतियाबिंद की जाँच
पलक में गाँठ (स्टाई/कलेज़ियन) की जाँच
सेंटर में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से मरीजों की सटीक जाँच कर उन्हें उचित परामर्श व इलाज की सुविधा दी जाएगी, ताकि समय रहते आँखों से संबंधित रोगों का सही उपचार हो सके।
जनता से अपील
रोशनी आई केयर सेंटर के संचालक ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे नववर्ष के इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपनी आँखों की समय पर जाँच कराएँ।
📞 संपर्क सूत्र:
मोबाइल नंबर: 7985393465, 9199600194
➡️ समय पर पहुँचकर निःशुल्क नेत्र जाँच का लाभ अवश्य लें।

















Leave a Reply