Advertisement

पोलवा रोड पिचिंग कार्य का विधिवत उद्घाटन, क्षेत्रवासियों में खुशी

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आज 26 दिसंबर 2025 को पोलवा रोड पिचिंग कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह सड़क स्टेशन रोड से लेकर राम सुमेर कनौजिया के आवास तक बनाई जाएगी। लंबे समय से जर्जर स्थिति में पड़ी इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विंढमगंज मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे। उनके साथ मंडल उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, मंडल महामंत्री पंकज गोस्वामी सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि “क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। सड़क निर्माण से न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी।”
वहीं मंडल उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया जा रहा है और आगे भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। मंडल महामंत्री पंकज गोस्वामी ने बताया कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि यह सड़क लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहे।
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने सड़क पिचिंग कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में इस मार्ग से गुजरना बेहद कठिन हो जाता था, लेकिन अब उन्हें इस समस्या से निजात मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!