Advertisement

महुली के राजा बरियार शाह खेल मैदान की नई कमेटी का गठन, 18 से 25 जनवरी तक होगा 78वां फुटबॉल टूर्नामेंट

 

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)
महुली (सोनभद्र)। दुद्धी ब्लॉक के महुली स्थित ऐतिहासिक राजा बरियार शाह खेल मैदान में रविवार सायंकाल एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व कमेटी को भंग कर नई खेल मैदान प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया।

बैठक के दौरान खेल मैदान के बेहतर प्रबंधन, नियमित रखरखाव तथा आगामी खेल आयोजनों को सुव्यवस्थित ढंग से कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित लोगों की सहमति से नई कमेटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया।

नई कमेटी में अरविंद जायसवाल (ग्राम प्रधान, महुली) को अध्यक्ष चुना गया। वहीं वीरेंद्र कनौजिया, अमित कुमार कनौजिया एवं पंकज गोस्वामी को उपाध्यक्ष, कमलेश कुमार कनौजिया (लक्ष्मी हार्डवेयर, महुली) को कोषाध्यक्ष तथा कमलेश विश्वकर्मा को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मुख्य संरक्षक के रूप में रंजना चौधरी (ब्लॉक प्रमुख, दुद्धी) एवं अजय कुमार रजक (परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार) को नामित किया गया। संरक्षक मंडल में संजीव जौहरी, राजन चौधरी, जुबेर आलम, वीरेंद्र चौधरी (मंडल अध्यक्ष), सुशील गुप्ता, सेकरार अहमद, विंध्याचल प्रसाद कनौजिया, दिनेश यादव (ग्राम प्रधान, फुलवार) तथा बुंदेल चौबे (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, पतरिहा) को शामिल किया गया।

प्रबंधक पद पर क्लामुदीन सिद्दीकी, मनोज कुमार कनौजिया, विवेक कुमार, मुकेश कुमार एवं विकास कुमार कनौजिया (बबलू) को नियुक्त किया गया।
प्रोटेस्ट कमेटी में शारदा प्रसाद कनौजिया, राजकिशोर कनौजिया, राजकपूर कनौजिया, श्याम बिहारी कनौजिया, दिलीप कुमार कनौजिया, मनीष कुमार तथा संजय कुमार कनौजिया को स्थान दिया गया।

इसके अलावा मेस इंचार्ज के रूप में अमानुल्लाह एवं अनुप कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दिलगज राम, मानिक चंद, सूरज कनौजिया एवं राकेश गुप्ता का चयन किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी 18 जनवरी से 25 जनवरी तक राजा बरियार शाह खेल मैदान में 78वां फुटबॉल टूर्नामेंट भव्य एवं व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने कहा कि राजा बरियार शाह खेल मैदान महुली क्षेत्र की पहचान है। इसे सुव्यवस्थित, अनुशासित और खिलाड़ियों के अनुकूल बनाना नई कमेटी की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित किया जाएगा।

ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने नई कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टीम मैदान को एक आदर्श खेल स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीण युवाओं से खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

बैठक में पूर्व कमेटी के कार्यों की सराहना की गई तथा नई टीम ने पारदर्शिता, विकास और बेहतर प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का भरोसा दिलाया। बैठक में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने नई कमेटी के गठन का स्वागत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!