NH-39 पर नल परियोजना का गड्ढा बना हादसे का कारण, दो-तीन साल से उपेक्षित
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट – नितेश कुमार)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली मार्केट से आगे मिथिलेश प्रजापति की दुकान के पास NH-39 रीवा–रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर नल परियोजना के तहत खोदा गया बड़ा गड्ढा ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह गड्ढा पिछले दो से तीन वर्ष से ऐसे ही पड़ा है, लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे बने इस गहरे गड्ढे के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, खासकर रात के समय वाहन चालकों को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई बार छोटे वाहन फिसलने की नौबत तक आ चुकी है।
लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग और स्थानीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस गंभीर समस्या पर कब ध्यान देते हैं और इसकी मरम्मत कर राहगीरों को राहत दिलाते हैं।

















Leave a Reply