महुली मार्केट में लगा बिजली बिल जमा कैंप, ग्रामीणों को मिल रही बड़ी राहत
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट – नितेश कुमार)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली मार्केट में आज 6 दिसंबर को विद्युत विभाग द्वारा विशेष बिजली बिल जमा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ग्रामीणों को बिल जमा करने के साथ-साथ विभाग की लाभकारी योजनाओं का फायदा भी दिया जा रहा है।
कैंप में महुली, महुअरिया, पोलवा, पतहरिया, फुलवार सहित आसपास के कई गांवों के उपभोक्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही मूलधन–ब्याज संशोधन योजना के तहत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी जा रही है। इस योजना में 100% ब्याज व मूलधन में 25% छूट प्रदान की जा रही है, जिससे लंबे समय से बकाया बिलों का बोझ काफी कम हो जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन JE रत्नेश भारती के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ TG(2) प्रदीप कुमार, TG (2) अनवर अंसारी तथा स्थानीय समाजसेवी उदय शर्मा भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने लोगों को समय पर बिल जमा करने और विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
ग्रामीणों ने विशेष कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें काफी सुविधा मिली है, क्योंकि अब एक ही जगह पर बिल जमा, संशोधन और माफी जैसी सभी प्रक्रियाएँ आसानी से पूरी की जा रही हैं।


















Leave a Reply