अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर सत्यार्थ न्यूज
अस्मिता खेलो इंडिया नॉर्थ जोन वूमेन वेटलिफ्टिंग लीग 2025 प्रतियोगिता में रोली वर्मा ने लिया भाग

अस्मिता खेलो इंडिया नॉर्थ जोन वूमेन वेटलिफ्टिंग लीग 2025 यादव फार्म हाउस मोदीनगर गाजियाबाद में 4 से 8 दिसंबर तक आयोजित होगी, जिसमें पहले ही दिन 5 दिसंबर को शाहजहांपुर की विकासखंड सिंधौली के ग्राम महाऊ दुर्ग की रोली वर्मा पुत्री अजय पाल वर्मा (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) ने 48 किलोग्राम भार वर्ग के जूनियर आयु वर्ग में सिल्वर मेडल व सब जूनियर आयु वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर अपने जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया। रोली वर्मा ने 117 किलोग्राम भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की। रोली वर्मा के साथ कुल 14 महिला खिलाड़ी प्रतिभग़ कर रही थी जो विभिन्न राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, NCOE, आदि से आती है। रोली वर्मा स्पोर्ट्स स्टेडियम की रजिस्टर्ड खिलाड़ी है जो अजय पाल वर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। इन्होंने अपने भाई दीपक वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल की। रोली वर्मा की सफलता पर उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन एसोसिएशन की अध्यक्ष सबीना यादव, सचिव निर्लेप सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी शाहजहांपुर सुरेंद्र पाल बमनिया, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव नरेंद्र त्यागी, शाहजहांपुर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, संरक्षक अनिल कुमार गुप्ता, वीरेंद्र सिंह राजपूत व समस्त स्टेडियम के प्रशिक्षक पंकज सक्सेना, निशांत चौधरी, मुजाहिद अली, शकील अहमद, इरफान खान, राज किशोर आदि ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दी।

















Leave a Reply