Advertisement

भूमाफियाओं के बढ़ते हौसले! प्रशासन के सामने रोता रहा पीड़ित किसान, दबंगों ने ट्रैक्टर से फसल जोतकर कब्ज़ा किया

अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर सत्यार्थ न्यूज

भूमाफियाओं के बढ़ते हौसले! प्रशासन के सामने रोता रहा पीड़ित किसान, दबंगों ने ट्रैक्टर से फसल जोतकर कब्ज़ा किया

शाहजहाँपुर। थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गाँव पिपरथना में भूमाफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि एक गरीब किसान की खड़ी गेहूँ की फसल तक नहीं बख्शी गई।
गाँव निवासी अजयपाल ने जिलाधिकारी और एसपी को पत्र लिखकर बताया कि दबंग उसके गाटा संख्या 30 और 39 पर जबरन कब्ज़ा कर रहे हैं। पहले उसकी फसल को ट्रैक्टर से रौंदा गया, उसके बाद खेत पर कब्ज़े की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

पीड़ित अजयपाल अधिकारियों को फोन कर-कर अपनी आपबीती सुनाता रहा, लेकिन सुनवाई के नाम पर उसे सिर्फ़ निराशा ही मिली। आज वह शाहजहाँपुर कलेक्ट्रेट पहुंचा, लेकिन जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी।
फोन पर भी पूरी बात न हो पाने के कारण उसे मदद की उम्मीद फिर अधूरी ही रह गई।

अजयपाल का कहना है—
“अगर कब्ज़ा नहीं रुका तो हम बेघर हो जाएंगे। हमारी सालों की मेहनत और खेती सब खत्म हो जाएगी।”

ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन की चुप्पी ही भूमाफियाओं के बढ़ते हौंसलों की सबसे बड़ी वजह है। शिकायतें बढ़ती जा रही हैं, लेकिन कार्रवाई का अब तक कोई असर नहीं दिख रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!