अंकुर कुमार पाण्डेय रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी 18.03.2024
वाराणसी चंदौली नशे की लत के कारण सिपाही ने की शिक्षक की की हत्या तंबाकू न देने पर बौखलाया कांस्टेबल, कार्बाइन से भूनकर टीचर को उतारा मौत के घाट
चंदौली वाराणसी
मुजफ्फरनगर में एक शिक्षक की सिपाही ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिपाही के साथ ही शिक्षक वाराणसी से बोर्ड की कॉपियां जमा करने मुजफ्फरनगर गया था। इस दौरान तंबाकू न देने पर हत्या करने का आरोप है।
चंदौली जिले के रामगढ़ बैराठ निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह की मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को लेकर साथ गए सिपाही ने ही घटना को अंजाम दिया। तंबाकू न देने पर सिपाही ने कार्बाइन से शिक्षक पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से शिक्षक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों जितेंद्र मौर्या और कृष्ण प्रताप के साथ वाहन से यूपी बोर्ड की कॉपियां प्रदेश के विभिन्न जिलों में जमा कराने के लिए वाराणसी से 14 मार्च को निकले थे। सुरक्षा के मद्देनजर उनके साथ गारद के तौर पर उपनिरीक्षक नागेंद्र चौहान व मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश को भेजा गया था