अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज
वाराणसी
18.03.2024
संजीवनी बाहर से आने वाले सभी सैलानियों की पहली पसंद बना लकड़ी के तमाम खिलौने और विश्वनाथ धाम मॉडल, महीने भर में हुई 3.15 करोड़ की बिक्री
वाराणसी काशी आने वाले पर्यटकों में विश्वनाथ धाम के मॉडल का क्रेज काफी बढ़ा है। यही वजह है कि सिर्फ फरवरी में करीब 3.15 करोड़ रुपये के काशी विश्वनाथ धाम के मॉडल की बिक्री हुई है। जीआई टैग से लकड़ी के खिलौना उद्योग का कारोबार काफी बढ़ा है।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद लकड़ी पर उकेरा गया श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मॉडल सैलानियों की पहली पसंद बन गया है। सिर्फ फरवरी में करीब 3.15 करोड़ रुपये के काशी विश्वनाथ धाम के मॉडल की बिक्री हुई है। कॉरपोरेट इंडस्ट्री में उपहार के रूप में देने के लिए यह मॉडल मांग में है।
काशी में लकड़ी के खिलौना उद्योग में सालाना 36 से 40 करोड़ रुपये का व्यापार होता है। साल 2017 से पहले यह बमुश्किल 22 करोड़ तक पहुंच पाता था। लकड़ी के खिलौना उद्योग के कारोबारी उदय राज कुंदेर ने बताया कि पिछले एक साल में काम छोड़ चुके करीब छह हजार से अधिक कारीगर वापस जुड़े हैं। 2015 में इन उत्पादों को जीआई टैग मिलने से उद्योग को संजीवनी मिली है।