Advertisement

कटौधी रेलवे ओवरब्रिज के पास जर्जर गेट गिरने की कगार पर, किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा — लापरवाही पर उठ रहे सवाल

 

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट – नितेश कुमार)
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटौधी रेलवे ओवर ब्रिज के पास बना पुराना रेलवे गेट अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर गहरी चिंता व्याप्त है, क्योंकि गेट की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और अब यह गिरने के कगार पर पहुँच चुका है। यदि समय रहते रेलवे विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार गेट का ढांचा काफी समय से कमजोर है, मगर पिछले कुछ महीनों में इसकी हालत तेजी से खराब हुई है। लोहे की कई चादरें जंग खाकर पतली हो चुकी हैं, जबकि फ्रेम को थामने वाले पिलर भी कमजोर दिखाई दे रहे हैं। गेट का ऊपरी हिस्सा झुककर नीचे की ओर आ गया है, जिससे कभी भी इसके ढह जाने का गंभीर खतरा बना हुआ है।

राहगीरों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों दोपहिया, चारपहिया वाहन, स्कूल के बच्चे, महिलाएँ और स्थानीय लोग आवाजाही करते हैं। ऐसे में यदि यह गेट अचानक गिर गया, तो भारी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता। कई बार स्थानीय लोगों ने गेट की मरम्मत और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, परंतु अभी तक विभाग की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि ओवरब्रिज के आसपास ट्रैफिक पहले ही भारी रहता है। ऊपर से जर्जर गेट जोखिम को और बढ़ा रहा है। बरसात के दौरान भी इसके टूटने का खतरा कई गुना बढ़ सकता है।

स्थानीय नागरिकों ने रेलवे विभाग से त्वरित संज्ञान लेकर गेट की मरम्मत या नए ढांचे के निर्माण की मांग की है। लोगों का कहना है कि किसी अनहोनी का इंतज़ार करने के बजाय विभाग को समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में संभावित दुर्घटना को टाला जा सके।

वहीं राहगीरों ने प्रशासन से भी अपील की है कि मौके का निरीक्षण कर स्थिति का आकलन किया जाए और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएँ। क्षेत्रवासियों ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।

कटौधी रेलवे ओवर ब्रिज के पास जर्जर गेट की स्थिति वर्तमान में बेहद गंभीर है और यह किसी भी बड़े हादसे का संकेत दे रही है। स्थानीय जनता की एकजुट माँग है कि इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि और दुर्घटना को रोका जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!