Advertisement

अमरावती-लोहार समाज महिला मंडल अमरावती द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

http://satyarath.com/

लोहार समाज महिला मंडल अमरावती द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

(रामचंद्र मुंदाने ,अमरावती संवाददाता )

लोहार समाज हितकारनी मंडल अमरावती द्वारा संचालित लोहार समाज महिला मंडल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये. कार्यक्रम में भव्य लोहार समाज वर-वधू परिचय सम्मेलन, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, गुलदस्ता सजावट प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वेशभूषा प्रतियोगिता, भारुड़ के साथ विभीन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। वर-वधू परिचय कार्यक्रम में 40 से अधिक वर-वधुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अवसर पर उपाध्यक्ष अर्चनाताई पिंपलकर, उर्मिला असोरिया, अर्चना हिवसे, पल्लवी अमृते, ज्योति असोरिया, नीलिमा इंगोले, पूजा मानेकर, ज्योति शेलोटकर, रेखा हिवेकर ने उद्घाटन किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
सम्मेलन का संचालन विधि शेलोटकर एवं प्रतिभा सोनालेकर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सपना पराये ने किया। कार्यक्रम में पुजा बरगट और ऐश्वर्या पिंपलकर द्वारा विशेष रंगोली निकाली गई।
महिला समिति से अंजलि पिंपलकर, रंजना पटमासे, वर्षा ताटर, निशा ढोले, सपना पराये, वंदना चव्हाण, निर्मला शेलोटकर, शिल्पा पराये, शालिनी मुले, लता हिवलेकर, भारती पाटमसे, सीमा हिवलेकर, शोभा ढोले, निशा काले, भक्ति वडाने, भाग्यश्री मतलाने का कार्यक्रम को विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
इसके अलावा लोहार समाज हितकार्णी मंडल के अध्यक्ष रवि हिवलेकर, उपाध्यक्ष नरेश ताटर, सचिव उमेश मोवले, संयुक्त सचिव गजानन ढोले, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाटमासे, आयोजक राजेश शेलोटकर, प्रचार प्रमुख उमेश कलस्कर वरिष्ठ मार्गदर्शक अशोक पिंपलकर, रमेश चव्हाण, मारोती सालवन, सुधीर पिंपलकर, राजू असोरिया, वासुदेव शेलोटकर, गुड्डु पराये, विनय असोरिया, विनय सिंगरे, अविनाश सावलेकर, संजय मुले, रवींद्र पटमासे, कृष्णराव कोहले, निवृत्ति मोवले और युवा कार्यकर्ता सागर चव्हाण, यश हिवलेकर, कार्तिक पिंपलकर, रोशन मोवले, अक्षय बरगट, लौकिक पटमासे, प्रतीक बरगट, योगेश पाठक, रूपेश मोवले, लौकीक ढोले, अंकुश मोवले, विशाल शिंदे एवं महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आये लोहार समाज बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!