न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
भूमि आवंटन नहीं होने से नहीं बना कचरा संग्रहण केंद्र=3 साल में केवल दो केंद्र का काम शुरू हुआ, 43 पंचायतो में 6.2 करोड़ों रुपए की लागत से बनने थे
केंद्र सरकार के 3 साल पहले स्वच्छ भारत मिशन स्कीम के तहत सभी पंचायत कचरा संग्रहण केंद्र खोलने की शुरुआत की थी। योजना का मुख्य उद्देश्य पंचायत क्षेत्र के कचरे को एक जगह संग्रहित कर गांव को स्वच्छ बनाना एवं कचरा से वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करना था। लेकिन टोडाभीम पंचायत समिति क्षेत्र के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 43 ग्राम पंचायत में से मह ज दो ग्राम पंचायत में कचरा संग्रहण केंद्र के लिए भूमि आवंटित हुई है। शेष 41 ग्राम पंचायत में 3 साल बाद भी कचरा संगठन केंद्र के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया संपन्न नहीं की गई है।
पंचायती राज विभाग ने कचरा संग्रहण केंद्र के लिए भूमि आवंटन की प्रस्ताव राजस्व विभाग को भिजवा दिया, लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावो को ठंडे बस्ते में डाल दिया। परिणाम स्वरुप अभी तक कचरा संग्रहण केंद्र बनाने का काम प्रारंभ नहीं हो सका है।
गांवो को स्वच्छ बनाना था योजना का उद्देश्य
नगर पालिका एवं नगर परिषद की तर्ज पर गांव में कचरा संग्रहित कर केंद्र पर कचरो को झटनी कर कचरे से वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करना उद्देश्य था। जिसे जहां एक तरफ ग्राम पंचायत को ओडीएफ करने में मदद मिलती है। तो वहीं दूसरी तरफ कचरे से वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर किसानों को खेती के लिए उपलब्ध कराना योजना का प्रमुख उद्देश्य था। योजना के मुताबिक प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग 14 लख रुपए की लागत से कचरा संग्रहण केंद्र की स्थापना करना प्रवस्थित था। इसलिए आज से टुडे क्षेत्र में 6.2 करोड रुपए से केंदो का निर्माण होना था। सर्वप्रथम गांव के पास भूमि अधिग्रहण कर भूमि आवंटन की प्रक्रिया संपन्न करनी थी लेकिन लेकिन टोडाभीम में पाडला खालसा और सकरवाड़ा दो ही पंचायत में भूमि आवंटित हुई है शेष 41 ग्राम पंचायत में कचरा संग्रहण केंद्र के लिए भूमि आवंटन की प्रस्ताव राजस्व विभाग की अनदेखी के चलते अभी तक भी जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है।
प्रस्ताव राजस्व को भिजवा दिए
टोडाभीम पंचायत समिति के स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी जय अग्रवाल ने कहा कि कचरा संग्रहण केदो के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव राजस्व विभाग को भिजवा दिए हैं। हमारे स्तर पर कोई कमी नहीं है ।भूमि आवंटन के अवाम में काम शुरू नहीं हुआ है।
वही टोडाभीम तहसीलदार रवि कुमार शर्मा ने कहा है कि एसडीएम कार्यालय को प्रस्ताव भिजवा दिए हैं। पंचायती राज से प्राप्त भूमि आवंटन की प्रस्ताव अग्रिम कार्रवाई के लिए एसडीएम कार्यालय को भिजवा दिए हैं।जल्द ही कलेक्ट्रेट पहुंच जाएंगे।