Advertisement

गोरखपुर ,कनक प्रेरणा लघु उद्योग की सील खुलवाकर जांच किया गया अधिकारी द्वारा।

www. Satyarath.com

 रिपोर्टर आलोक गौड़  

गोरखपुर

दिनांक 18-03-2024

जनपद – गोरखपुर स्थान – देईपार कनक प्रेरणा लघु उद्योग 

कनक प्रेरणा लघु उद्योग की सील खुलवाकर जांच किया गया अधिकारी द्वारा। । 

www. Satyarath.comपिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के देईपार में स्थित कनक प्रेरणा लघु उद्योग में बाल पुष्टाहार बनता है, जो खजनी, पिपरौली और सहजनवा में सप्लाई की जाती हैं। रविवार को अधिकारियों ने ने सील खुलवाकर साफ सफाई कर उद्योग को कीड़ा मुक्त करने का निर्देश दिया।

शनिवार को इसकी जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार सदर देवेंद्र यादव ने नमूना लेने के बाद लघु उद्योग को सील कर दिया था।

जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, डीसी एनआरएलएम राजेंद्र सिंह, पाली बीडीओ बृजेश यादव और पिपरौली बीडीओ रजत गुप्ता ने सील खुलवाकर मौके की जांच की। पिपरौली एडीओ (आईएसबी) संजय दूबे को साफ सफाई कराने के लिए निर्देश दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!