रिपोर्टर आलोक गौड़
गोरखपुर
दिनांक 18-03-2024
जनपद – गोरखपुर स्थान – देईपार कनक प्रेरणा लघु उद्योग
कनक प्रेरणा लघु उद्योग की सील खुलवाकर जांच किया गया अधिकारी द्वारा। ।
पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के देईपार में स्थित कनक प्रेरणा लघु उद्योग में बाल पुष्टाहार बनता है, जो खजनी, पिपरौली और सहजनवा में सप्लाई की जाती हैं। रविवार को अधिकारियों ने ने सील खुलवाकर साफ सफाई कर उद्योग को कीड़ा मुक्त करने का निर्देश दिया।
शनिवार को इसकी जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार सदर देवेंद्र यादव ने नमूना लेने के बाद लघु उद्योग को सील कर दिया था।
जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, डीसी एनआरएलएम राजेंद्र सिंह, पाली बीडीओ बृजेश यादव और पिपरौली बीडीओ रजत गुप्ता ने सील खुलवाकर मौके की जांच की। पिपरौली एडीओ (आईएसबी) संजय दूबे को साफ सफाई कराने के लिए निर्देश दिया।