Advertisement

यातायात कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न

अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर सत्यार्थ न्यूज

यातायात कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न

परीक्षा में कोमल प्रथम, मुन्नालाल द्वितीय व स्वीटी कुमारी तृतीय पुलिस अधीक्षक ने प्रमाणपत्र बांटे, अब सड़कों पर दिखेगी सख्त अनुशासन की छाप
शाहजहाँपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद में एक माह का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 07 अक्टूबर 2025 से 07 नवंबर 2025 तक चले इस प्रशिक्षण में एक निरीक्षक, तीन उपनिरीक्षक, अठारह मुख्य आरक्षी, चार महिला मुख्य आरक्षी, सैंतीस पुरुष आरक्षी तथा आठ महिला आरक्षियों सहित कुल इकहत्तर कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण उपरांत आयोजित परीक्षा में मुख्य आरक्षी कोमल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपनिरीक्षक मुन्नालाल द्वितीय तथा महिला आरक्षी स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।

शीर्ष तीनों प्रतिभागियों को समारोह में विशेष रूप से सराहा गया।बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी तथा पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार ने सभी सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए। अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती से जनपद की यातायात व्यवस्था और अधिक प्रभावी, सुरक्षित तथा अनुशासित रूप में उभरेगी।
नवनियुक्त कर्मियों को शीघ्र ही जनपद के विभिन्न थानों एवं प्रमुख यातायात बिंदुओं पर लगाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!