Advertisement

विंढमगंज में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

(दुद्धी, सोनभद्र से नितेश कुमार की रिपोर्ट)विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आज 16 नवम्बर 2025 को उपनिरीक्षक शेषनारायण पाण्डेय तथा महिला कांस्टेबल ज्योति सोनकर विंढमगंज कस्बा स्थित शिव मंदिर के पास पहुँचे, जहाँ मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकार और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं को नारी सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर — 1090, 1076, 112, 181, 102, 108, 1098, 101 तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 — की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।

अधिकारियों ने महिलाओं के बीच पंपलेट वितरित कर राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं — मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, निराश्रित महिला पेंशन और वृद्धा पेंशन योजना — की भी जानकारी साझा की।

इसके साथ ही महिलाओं को लैंगिक अपराध, बालश्रम, बाल विवाह और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक समस्याओं से बचाव के तरीके और उनके कानूनी समाधान के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
अंत में, अधिकारियों ने महिलाओं को हाल ही में लागू हुए तीन नए कानूनों के मुख्य प्रावधानों से भी अवगत कराया, ताकि वे अपने अधिकारों को बेहतर तरीके से समझ सकें और उनका उपयोग कर सकें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!